Wednesday, April 1, 2020

राम नवमी क्यों मनाया जाता

राम नवमी 

हेलो दोस्तों !आज हम रामनवमी के बारे  आपको बतायेंगे । रामनवमी  हिन्दू धर्म का पर्व है ।यह त्यौहार हिंदी मास के चैत्र महिने के नवरात्रि के अन्तिम दिन पङता है ।इस दिन हिन्दू धर्म के लोग व्रत रखते हैं।  रात्रि में स्त्रीयां घरों मे कलश रखतीं है, जिनके जितने पुत्र रहते है वो उतनी ही संख्या में कलश रखतीं है। 

राम नवमी का इतिहास 

पुराणों के अनुसार , अयोध्या नरेश दशरथ की पहली रानी कौशल्या को इसी दिन एक पुत्र की प्राप्ति हुयी जिनका नाम राम  रखा गया।
जी हाँ ये वही भगवान राम हैं जो रावण को मारे थे। इन्होंने रावण का वध करने के लिए इसी नवरात्रि में माता दुर्गा का उपास रखा था।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भी माता दुर्गा का उपास रखता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।
ये पर्व भारत में हिन्दूओं द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।

10 MOST USEFULL SITES/FREE WEBSITES FOR STUDENTS /HINDI.help for students. students ke liye hindi me

hey guis ! जैसा की आप सब जानते हैं की इस समय बहुत सी वेबसाइट हैं तो ये जानना की हमारे लिए कौन सी वेबसाइट उपयोगी है थोड़ा मुश्किल है तो dont ...