Corona virus क्या है?
Corona virus kha se aaya hai?
Corona virus के लक्षण क्या है?
Corona virus से बचने की उपाय?
Corona virus से कैसे लोगों को अधिक खतरा है?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर आप को इस post में मिलेगा ।
1.Corona virus क्या है -
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि corona virus एक प्रकार का virus ही है । but ये normally virus नही है , अगर आप जरा सी भी लापरवाही करेंगे तो याद रखिये, इसे आप का अस्तित्व मिटाने में देर नहीं लगेगी।
इटली,अमेरिका,चीन तथा अन्य देशों का हाल तो आपको अब तक पता हो ही गया होगा।
20 मार्च 2020 तक थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान, मकाऊ, हांगकांग, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर,[13] वियतनाम, भारत, ईरान, इराक, इटली, कतर, दुबई, कुवैत और अन्य 160 देशों में पुष्टि के मामले सामने आए हैं।[14]
2.CORONA virus कहाँ से आया है -
Corona virus मध्य चीन के वुहान शहर से मध्य dec 2019 उतपन्न हुआ।
ये virus अनजान karano se निमोनिया jaisi bimari से आया
बाद में पता चला कि इस बीमारी का कारण सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस 2 या सार्स कोरोना वायरस-2 है। इसमें शुरुआत में हल्की सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण प्रकट होते हैं। डब्लूएचओ के मुताबिक, कोरोना संक्रमित करीब 80 फीसद लोग बिना किसी खास इलाज के ठीक हो जाते हैं। संक्रमित छह लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ता है और वह सांस लेने में तकलीफ होने की स्थिति तक पहुंचता है।
3.CORONA virus ke लक्षण
इससे पीड़ित व्यक्ति में कोई लक्षण हो भी सकते है अथवा नहीं भी। वैसे इसके लक्षण सामान्य तौर पर कफ,खाॅसी ,बुखार,सांस लेधे में तकलीफ अथवा दस्त hote hai.
Ye मामूली se bahut गम्भीर bhi ho skte hain.
गम्भीर jaise निमोनिया,गुर्दे का विफल हो जाना और मृत्यु भी ho sakti hai.
उपरी लक्षण jaise छिंकना, गले में खराबी, नाक का बहना ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन[94] द्वारा 2 से 10 दिन और यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा 2 से 14 दिनों का अनुमान लगाया गया है।[95]
Corons virus मुख्य रुप से हवा में bhi failta hai. Jab ek व्यक्ति छिंकता है तो उसके 3 feet ki duri tk aasani se पहुंच skta hai. इसका ek लक्षण आॅख के रोग bhi ho skte hai.
4. Corona se बचने के उपाय
Corona virus से बचने के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखना chahiye.
भीड़ me jane se bchna chahiye.
पीड़ित व्यक्ति se door rhana chahiye.
सर्दी जुकाम hone pr doctor ka advise अवश्य लें।
गरम पेय पदार्थ लें।
समय -समय pr handwash kren.
Bar bar hanth v muh ko tuch n kren.
गम्भीर रहें ।
घर पर रहें -सुरक्षित रहे
#stay home- safe live#
5.Corona se kaise logon ko adhik khatra hai
Corona se माॅस मदिरा ka secan krne walon ko adhik khtara hai.
Corona se धुम्रपान valon ko bhi khatra hai.